इंदौर

कृषि मंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री निलंबित

Share

इंदौर। जिले में भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन खरीदी का कार्य तेजी से जारी है। जिले की सभी मंडियों में किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

इसी के तहत सांवेर कृषि उपज मंडी में किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही मिलने पर सहायक यंत्री मनोज चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।

Amaltas hospital

ज्ञात रहे कि गत दिनों कलेक्टर शिवम वर्मा और अनुविभागीय अधिकारी ने सांवेर में मंडी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में मण्डी में कृषकों के लिये मूलभूत सुविधा पानी, कृषक विश्राम गृह, शौचालय एवं भोजन इत्यादि की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई। निरीक्षण के समय श्री चौधरी उपयंत्री (प्रभारी सहायक यंत्री) अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा प्रबंध संचालक सह आयुक्त मंडी बोर्ड को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था।

इस प्रतिवेदन के आधार पर प्रबंध संचालक सह आयुक्त मंडी बोर्ड द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button