क्राइम

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते हुए 6 जुआरी गिरफ्तार

Share

 

 

देवास। पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत देर रात जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चूना खदान क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी। पुलिस कार्रवाई में 6 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए, जिनके कब्जे से नकदी और ताश की गड्डियां बरामद की गईं।

21-22 अक्टूबर की दरमियानी रात को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि चूना खदान देवास पर कुछ व्यक्ति हार-जीत का दांव लगाकर ताश का जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र के नेतृत्व में 4 विशेष पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए गए दोनों स्थान पर दबिश दी गई, जहां कुछ व्यक्ति ताश की गड्डी पर रुपए का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए।

पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति मौके से भागने लगे। घेराबंदी कर कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 1,370 रुपए नगद, 2 ताश की गड्डी जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी- 
1. जितेन्द्र चंद्रावत उम्र 40 साल निवासी चूना खदान देवास।
2. शंकरलाल प्रजापति उम्र 50 साल
3. विजय बडोदिया उम्र 32 साल
4. राजेश पटेल उम्र 44 साल
5. महेन्द्र अखण्ड उम्र 44 साल
06.जसपाल अकोदिया उम्र 50 साल निवासी चूना खदान देवास

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, उनि सर्जन सिंह मीणा, गणेशराम बामनिया, आर राबी, अर्पित, अजय जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button