धर्म-अध्यात्म

ग्राम के वसूली पटेल ने सारवां पढ़कर उद्देराय महाराज की पूजा-अर्चना की

Share

– आगामी वर्ष का लेखा-जोखा बताया

सिरोल्या (अमर चौधरी)। ग्राम के वसूली पटेल सोहनलाल पटेल ने  मंगलवार को दीपावली के अवसर पर उद्देराय महाराज का विधि-विधान से पूजन किया। चोलावरण कर हनुमान चालीसा पढ़ी गई। उसके बाद आने वाले वर्ष का पंचाग के तहत सारवां पढ़ा गया।

सारवां का वाचन गांव के पं. महेशकुमार शर्मा ने किया। उन्होंने बताया, कि आने वाले वर्ष में चार मावठे के साथ अच्छी बारिश होगी। सभी राशियों पर लाभ एवं हानि की जानकारी दी। इस अवसर पर कैलाश चौधरी, देवकरण चौधरी, शिक्षक रतनलाल चौधरी, सुभाष चौधरी, कल्याणसिंह दरबार, पवन चौधरी, रवि चौधरी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button