धर्म-अध्यात्म

श्री सांवरिया इंजीनियरिंग प्रालि में दीपावली उत्सव: वर्कर्स का सम्मान कर बोनस वितरण किया

Share

 

वर्कर्स की मेहनत और समर्पण से ही कंपनी की पहचान बनती है- जीवनसिंह देवड़ा

देवास। दीपावली के अवसर पर श्री सांवरिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। कंपनी के प्रोपराइटर जीवनसिंह देवड़ा (ग्राम तुमड़ावदा) के नेतृत्व में दीपावली पूजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कंपनी के सभी वर्कर्स को सम्मानित कर दीपावली बोनस भेंट किया गया। इस अवसर पर श्री देवड़ा ने सभी कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि कंपनी की प्रगति में सबसे बड़ा योगदान हमारे वर्कर्स का है। आप सभी की मेहनत और लगन से ही आज श्री सांवरिया इंजीनियरिंग ने एक अलग पहचान बनाई है। मैं चाहता हूं कि इसी तरह आप सब आगे भी समर्पण और एकता से काम करते रहें ताकि हम सब मिलकर कंपनी को और ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें।

श्री देवड़ा ने कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा, कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है और आने वाले वर्षों में कंपनी सभी के सहयोग से और प्रगतिशील बनेगी।

कार्यक्रम के दौरान कंपनी परिसर में महालक्ष्मी पूजन किया गया। मशीनों की पूजा-अर्चना के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में
दिलीपसिंह चौहान (ग्राम तुमड़ावदा), जुवानसिंह देवड़ा (ग्राम सिलाखेड़ी), लाखनसिंह देवड़ा (ग्राम तुमड़ावदा), मनोहरसिंह देवड़ा (ग्राम तुमड़ावदा), शिवराजसिंह देवड़ा (ग्राम सिलाखेड़ी), युवराजसिंह देवड़ा (ग्राम सिलाखेड़ी) और यशराजसिंह देवड़ा (ग्राम तुमड़ावदा) उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और प्रसादी वितरण के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button