देवास
मौला अली की याद में हुआ जिक्र

– उमराह के सफर से आने वालों का हुआ स्वागत
देवास। शहर काजी देवास सीनियर मौलाना इरफान अहमद अशरफी की सरपरस्ती में प्रतिमाह की चांद की 21 तारीख को हजरत मौला अली की याद में सवा लाख बार कलम ए तैयब का विरुद् किया जाता है।
इस मौके पर उमराह के मुकद्दस और मुबारक सफर करके आए इरशाद शेख, अनवर कुरैशी, अक़दस शेख, अदनान शेख, अरशान शेख का स्वागत किया गया। मुफ्ती जरीफ अहमद अशरफी, काजी हुसैन अहमद अशरफी, सीरत कमेटी के सदर शकील पठान पत्रकार, सईद खान अशरफी, सेंट अशरफ फाउंडेशन के सदर जावेद शेख, राजा कुरैशी, जाहिद सागर, नज़ीर सर अशरफी और तमाम हजरात की मौजूदगी में साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया।



