नाश्ता करने होटल रुका, लौटकर देखा तो बाइक गायब थी

– पुलिस ने कुछ ही घंटों में बाइक चुराने वाले को किया गिरफ्तार
देवास। जिले में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मिशन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना कांटाफोड़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी धर्मेन्द्र पिता महेश मीणा निवासी कांटाफोड़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अक्टूबर को वह अपने घर से कांटाफोड़ की ओर जा रहा था। रास्ते में ग्राम बिजवाड़ स्थित साईं कृपा रेस्टोरेंट पर दोपहर लगभग 12:10 बजे नाश्ता करने के लिए रुका। फरियादी ने अपनी मोटरसाइकिल रेस्टोरेंट के सामने खड़ी की थी, लेकिन नाश्ता करने के बाद जब वह बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने पर फरियादी ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत पर थाना कांटाफोड़ में धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। इस प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र का उपयोग करते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने संदिग्ध की घेराबंदी कर इंदौर-हरदा रोड ग्राम बिजवाड़ से आरोपी केदार पिता हेमरसिंह बारेला, निवासी ढोलबाज को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निम्बोदा, उनि अजय डोड (चौकी बिजवाड़), आरक्षक दिलीप बेंडवाल एवं महिला आरक्षक रेखा बड़ोले की सराहनीय भूमिका रही।



