क्राइम

घरेलू विवाद में पति ने तीर मारकर की पत्नी की हत्या

Share

– हाटपिपल्या क्षेत्र के नानूखेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हाटपिपल्या (नरेंद्र ठाकुर)। जिले के हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के ग्राम नानूखेड़ा में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर हुए झगड़े में पति ने अपनी पत्नी पर तीर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि ग्राम नानूखेड़ा निवासी राजेंद्र (40) का अपनी पत्नी मनूबाई (35) से बुधवार दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर घरेलू बातों को लेकर तकरार होती थी। बुधवार को भी झगड़ा बढ़ गया और गुस्से में आकर राजेंद्र ने घर में रखा लोहे का तीर उठाया और चाकू की तरह मनूबाई के पेट में घोंप दिया।

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तत्काल डायल 112 को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही महिला को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टीआई यादव ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पड़ोसियों के अनुसार, दंपत्ति मजदूरी कर अपना जीवनयापन करते थे और उनकी कोई संतान नहीं थी।

Related Articles

Back to top button