दीपावली के मद्देनजर शहर में बिजली कंपनी का मैंटेनेंस अभियान

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर दीपोत्सव के पहले शहर में मैंटेनेंस अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि दीपोत्सव पर आपूर्ति में कोई बाधा की स्थिति निर्मित नहीं हो।
शहर अधीक्षण यंत्री डीके गाठे ने बताया कि तीसों जोन से संबंद्ध 11 केवी फीडरों, ग्रिडों, प्रमुख स्थानों के ट्रांसफार्मरों, निम्नदाब लाइनों का मैंटेनेंस सुबह सात बजे से तीन चार घंटों तक किया जा रहा है। अगले सप्ताह तक दीपोत्सव की तैयारी का यह मैंटेनेंस कार्य पूर्ण हो जाएगा। शहर अधीक्षण यंत्री श्री गाठे ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर हो रहे मैंटेंनेंस को लेकर नियमित रूप से पर्यवेक्षण के लिए कार्यपालन यंत्रियों को निर्देशित किया गया है।
शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि दीपोत्सव पर शहर में चौबीसों घंटे कार्मिक ड्यूटी देंगे। उपभोक्ताओं को दीपोत्सव पर मांग के मुताबिक बिजली वितरण पूरी गुणवत्ता से किया जाएगा।



