बड़े हनुमान चौक में हुआ भंडारा

– भक्तों ने श्रद्धाभाव से ग्रहण किया प्रसाद
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। शरद पूर्णिमा के आज दूसरे दिन नगर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। बड़े हनुमान चौक में स्थित सर्व हिंदू समाज के द्वारा प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर बुधवार को भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने पहुंचकर श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया। पूरे परिसर में जय-जय सियाराम, श्री खेड़ापति सरकार की जय एवं मां के जयकारों की गूंज और भक्तों की भीड़ ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
श्री खेड़ापति सरकार (अध्याय ग्रुप) द्वारा आयोजन की तैयारियां पूर्व से ही की गई थीं। अध्याय ग्रुप के कार्यकर्ता दिनभर सेवा और व्यवस्था में सक्रिय रूप से जुटे रहे। भक्तों को प्रेमपूर्वक प्रसाद परोसा गया और पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन एवं भक्ति का सुंदर समन्वय दिखाई दिया।



