स्वास्थ्य

शरद पूर्णिमा पर 1200 से अधिक लाभार्थियों तक पहुंची दमा व श्वास की दिव्य औषधि

Share

– आरोग्य पॉलीक्लीनिक एवं जैन मिलन देवास ने किया निःशुल्क वितरण

देवास। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आरोग्य पॉलीक्लीनिक, जैन मिलन देवास के तत्वावधान में दमा, श्वास एवं एलर्जी जैसी गंभीर बीमारियों से राहत देने वाली दिव्य औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया।

इस वर्ष विशेष रूप से औषधि का वितरण खीर के साथ न करते हुए पुड़िया के रूप में किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह औषधि पहुंच सके।

समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से समय से पूर्व दी गई जानकारी के चलते लोगों में औषधि को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों के लोगों ने भी इस औषधि का लाभ उठाया। कई नागरिकों ने अपने रिश्तेदारों व परिचितों को शरद पूर्णिमा के पूर्व ही औषधि पहुंचाई, जिससे देवास जिले के अलावा नीमच, गुना, मंदसौर, सीहोर, आष्टा, इंदौर, टीकमगढ़, खंडवा, सतवास, हाटपिपल्या, सोनकच्छ सहित अनेक जिलों तक यह दिव्य औषधि पहुंच सकी।

शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि को चंद्रमा की किरणों के साथ अमृत वर्षा होती है। जब यह चंद्रकिरणें दिव्य औषधि मिश्रित खीर में समाहित होती हैं, तब यह अस्थमा, श्वांस, एलर्जी और बार-बार होने वाली सर्दी-खांसी में चमत्कारिक लाभ देती हैं। उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और एलर्जिक वातावरण के कारण आज अधिकांश लोग श्वसन संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे रोगियों के लिए यह औषधि अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है।

डॉ. जैन ने यह भी बताया कि जिन लोगों को गंभीर तकलीफ रहती है, वे इस औषधि का सेवन प्रत्येक पूर्णिमा को कर सकते हैं। यह दिव्य औषधि आरोग्य पॉलीक्लीनिक, मैना श्री कॉम्प्लेक्स पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

औषधि वितरण के आयोजन में जैन मिलन देवास के अध्यक्ष मुकेश जैन बांझल, सचिव अनुभव जैन शास्त्री, आरसी जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केसी जैन, दीपचंद जैन, नरेन्द्र जैन, विनोद जैन, राकेश जैन, रितेश जैन, मोहन जैन, महिला मिलन अध्यक्ष चारु जैन, मंत्री रश्मि जैन, सुलेखा जैन, तथा रोबिन हुड आर्मी देवास के अनुज जैन का विशेष सहयोग रहा। साथ ही मैना श्री कॉम्प्लेक्स के अजय वर्मा, गौतम दास एवं देवेंद्र तकझरे का योगदान भी सराहनीय रहा।

Amaltas hospital

Related Articles

Back to top button