अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

ड्राई डे पर देवास शहर में गश्त के दौरान 4 प्रकरण दर्ज, 82 हजार से अधिक की शराब और वाहन जब्त
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस ड्राई डे पर आबकारी वृत्त देवास “अ” एवं “ब” की टीम ने शहर में विशेष गश्त की।
गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मक्सी रोड स्थित खुशबू होटल, होटल दा साहब एवं अन्य स्थानों पर दबिश दी गई। कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल, 159 पाव देशी मदिरा, 24 केन बियर तथा 46 पाव विदेशी मदिरा जब्त की गई। कुल जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग ₹82,600 आंकी गई है।
इस कार्रवाई में कुल 4 आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक एवं वृत्त प्रभारी दिनेश भार्गव, मुख्य आरक्षक प्रेम यादव, आरक्षक राजाराम रायकवार, बालमुकुंद गौतम, बालकृष्ण जायसवाल, अरविंद जिनवाल, दीपक टटवाडे, आशीष गुप्ता, निकिता परमार, सैनिक किशोर सिसोदिया, अनिल चोहान एवं अनिल अकोड़िया की सक्रिय भूमिका रही।

आबकारी विभाग ने बताया कि इस प्रकार की निरंतर सघन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध मदिरा के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।



