खेत-खलियान

क्षेत्र में हुई तेज वर्षा से नदी-नाले उफान पर, जलजमाव से परेशानी

Share

 

बेहरी। शनिवार दोपहर अचानक हुई करीब एक घंटे की तेज वर्षा ने क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

बेहरी से बागली मार्ग पर भोमिया जी के समीप राजगढ़ की नदी उफान पर आ गई, जिससे करीब दो घंटे तक मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

भारी वर्षा के कारण बेहरी सहित आसपास के गांवों में नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया। कई खेतों में पानी भर जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में पानी निकासी का उचित साधन न होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। किसान चिंतित हैं कि यदि इसी तरह बारिश जारी रही तो खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो सकती है।

तेज वर्षा से ग्रामीण अंचल के कच्चे मार्ग भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। विशेषकर बेहरी से मालीपुरा और बेहरी से लखवाड़ा तक जाने वाले रास्ते कीचड़युक्त होकर पूरी तरह बंद हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इसी तरह चैनपुरा से बेहरी के बीच प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा खोदे गए गहरे गड्ढों में भी पानी भर गया है। वहां खतरा सूचक बोर्ड नहीं लगाए जाने से राहगीरों के लिए दुर्घटना की संभावना और अधिक बढ़ गई है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इन गड्ढों को तत्काल भरवाया जाए या सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

गांवों में जगह-जगह कीचड़ की वजह से परेशानी आ रही है। वहीं बारिश का पानी आसपास जमा होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी खतरे की भी आशंका सता रही है।

Related Articles

Back to top button