नेमावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बस लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार

➤ सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मिली सफलता
देवास। नेमावर पुलिस ने बस लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से लूटी गई रकम और मोबाइल जब्त किए।
पुलिस के अनुसार 16 सितंबर को थाना नेमावर क्षेत्र अंतर्गत फौजी ढाबे के पास संदलपुर-भैरूंदा रोड ग्राम पिपल्यानानकर में शिवानी बस (क्र. MP37P1234) के कॉनट्रेक्टर रघुवीर सिंह के साथ मारपीट एवं लूटपाट की घटना हुई थी। आरोपियों ने फरियादी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की तथा टिकट कट्टे में रखे लगभग 7 हजार की राशि लूट ली थी। घटना बस में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी दर्ज हुई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु सख्त निर्देश दिए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेमावर निरीक्षक सुनीता कटारा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की।
मुखबिर सूचना प्राप्त हुई, कि संदलपुर फाटे के पास खातेगांव नेमावर रोड पर दो व्यक्ति संदेही हालत में खातेगांव तरफ पुलिस संदलपुर फाटे पर पहुंची, जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो व्यक्ति खड़े मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम महेन्द्र पिता श्यामलाल विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम पिपल्यानानकर बताया व संदीप पिता रामबकस तिलवारे उम्र 30 साल निवासी ग्राम पिपल्यानानकर का होना बताया। आरोपी महेन्द्र के कब्जे से 2,910 रुपये व संदीप से 2,790 रुपये कुल 5,700 रुपये व दो मोबाइल फोन को जब्त किया गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी नेमावर सुनीता कटारा, उनि गणेश लाल जटिया, विजयसिंह बैस, प्रआर ज्ञानसिंह यादव जाट, दीपक पटेल, कपिल जाट, आर राजेश धाकड़, समरथ, राहुल आर्य, सत्यम पांडे, मआर पूजा काजवे, सैनिक संदीप तोमर, श्याम सिंह, रवि पाल, रामविलास, नारायण, चालक बृंद्रावन केवट की सराहनीय भूमिका रही।



