पीपलरावां क्षेत्र में पटाड़िया नजदीक जोड़ लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

• ऑपरेशन त्रिनेत्रम एवं पुलिस डिजिटल मित्र कम्युनिटी ग्रुप की अहम भूमिका
• जागरूक ग्रामीणों की सूझबूझ और सतर्कता से मिली सफलता
• घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल, मोबाइल फोन और नगदी बरामद
देवास। पीपलरावां क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश आखिरकार पुलिस और ग्रामीणों की चौकसी से दबोच लिए गए। तेज रफ्तार ऑपरेशन, डिजिटल तकनीक और जागरूक नागरिकों की सतर्कता ने मिलकर इस वारदात का राज खोल दिया। वारदात में इस्तेमाल बाइक, मोबाइल और नकदी भी बरामद हुई, जिससे पूरे इलाके में राहत की सांस ली जा रही है।
12 सितंबर को थाना पीपलरवां क्षेत्र अंतर्गत फरियादी लकुमड़ी निवासी दीपक माहेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपनी बहन के साथ जाते समय पटाड़िया जोड़ के पास दो बदमाशों ने रास्ता रोककर उसका पर्स लूट लिया। पर्स में मोबाइल फोन व नगदी 8 हजार रुपए थे। रिपोर्ट पर धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ दीपा मांडवे के नेतृत्व में थाना प्रभारी पीपलरवां निरीक्षक सुबोध गौतम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत लगे सीसीटीवी फुटेज और पुलिस डिजिटल मित्र कम्युनिटी ग्रुप की सहायता से संदिग्धों की पहचान की। ग्राम घट्टियाकलां के जागरूक ग्रामीणों की मदद से आरोपी नितिन सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, पर्स एवं 4 हजार रुपए नगद बरामद किए गए एवं उसका साथी अखिलेश सूर्यवंशी बाद में पुलिस व ग्रामीणों की तत्परता से पकड़ा गया, जिसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और शेष 4 हजार रुपए जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपी के नाम-
नितिन सूर्यवंशी उम्र 22 साल व अखिलेश सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासीगण ग्राम उचोद थाना अकोदिया जिला शाजापुर।
जब्तशुदा माल-
• सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल कीमत 80 हजार रुपए।
• मोबाइल फोन कीमत 16 हजार रुपए।
• नगद राशि 8,000 रुपए।
सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी पीपलरवां निरीक्षक सुबोध गौतम, चौकी प्रभारी बालोन उप निरीक्षक कपिल नरवले, चौकी प्रभारी चौबाराधीरा उप निरीक्षक राकेश चौहान, उप निरीक्षक विजेंद्रसिंह सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल परमार, प्रधान आरक्षक नितेश द्विवेदी, धर्मराज, नन्दकिशोर, अमरीश, अरविंद, आरक्षक महेंद्र, रवींद्र, सतीश, अजय, मनोज गुर्जर, रवींद्र, दीपक, आरक्षक चालक देवेंद्र, सैनिक धुलजी एवं ग्राम घट्टियाकलां थाना पीपलरावां के समस्त जागरुक ग्रामीणजन का सराहनीय योगदान रहा।



