स्वास्थ्य

शहर में मच्छरों का आतंक बढ़ा

Share

 

अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज, नगर जनहित सुरक्षा समिति ने फॉगिंग मशीन के इस्तेमाल की उठाई आवाज

देवास। बरसात के मौसम में शहर में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। हालत यह है कि अस्पतालों और निजी क्लीनिकों पर बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम की ओर से कीटनाशक छिड़काव और फॉगिंग मशीन की कोई ठोस व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है।

नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिलसिंह बैस और विनोदसिंह गौड़ ने बताया, कि लगातार शिकायतों के बाद भी निगम प्रशासन मौन साधे बैठा है। मोहल्लों और वार्डों में मच्छरों की भरमार हो गई है, लेकिन फॉगिंग मशीन का कहीं इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। समिति के विजयसिंह तंवर, सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, सुरेश रायकवार, अनूप दुबे, तकिउद्दीन काजी, आनंदसिंह बनाफर, उमेश राय, दीपक मालवीय, अकबर भाई, जाकिर हुसैन नजमी, सत्यनारायण यादव आदि का कहना है, कि निगम को चाहिए कि शहरभर में नियमित रूप से फॉगिंग मशीन से धुआं उड़ाएं और नालियों, गंदे पानी के जमाव वाले स्थानों पर कीटनाशक छिड़काव करवाए, ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके और नागरिकों को राहत मिल सके।

सदस्यों ने नगर निगम से अपील की है कि जल्द से जल्द फॉगिंग अभियान चलाकर मच्छरों से राहत दिलाई जाए, वरना बीमारियों का संक्रमण और तेजी से फैल सकता है।

Related Articles

Back to top button