बिजली के वैध कनेक्शन लेकर ही गणेश उत्सव पांडाल रोशन करें

इंदौर। दस दिनी गणेशोत्सव तथा अन्य पर्व में बिजली के वैध कनेक्शन लेने की अपील की गई है। उत्सव आयोजकों को पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने के लिए विद्युत वितरण कंपनी त्वरित कार्रवाई करेगी।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झांकियों में बिजली सज्जा नियमानुसार आफ लाइन, ऑनलाइन अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें।
कंपनी के जोन, वितरण केंद्र, पोर्टल http://mpwz.co.in
पर जाकर निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाए। लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करें, वायरिंग इत्यादि लायसेंस प्राप्त विद्युत ठेकेदार से करवाएं। बिजली के अवैध रूप से उपयोग पर वितरण प्रणाली पर विपरीत असर होने के साथ ही दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।



