Indore news लाइनमैन बनने के लिए लगाई दौड़, चढ़े पोल पर

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता इंदौर कामेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लाइन परिचारक प्रशिक्षु बैच 2025 के पद पर प्रथम प्रतीक्षा सूची के चयनीत अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता गतिविधियों की परीक्षा का कार्य मंगलवार को पोलोग्राउंड बिजली कंपनी मुख्यालय में हुआ।
नोडल अधिकारी अधीक्षण यंत्री बीडी फ्रैंकलीन की मौजूदगी में दस्तावेज परीक्षण की कार्रवाई भी संचालित हुई। तकनीकी स्तर पर 17 अभ्यर्थियों को 10 किलो वजनी टूल किट बैग लेकर एक किमी तेजी से चलने के साथ ही 13 मीटर ऊंचे पोल पर विद्युत सामग्री लेकर चढ़ने का परीक्षण भी हुआ।

शारीरिक दक्षता गतिविधियों के परीक्षण में अभियंतागण राजेश दुबे, कमलेश टाले, अमरसिंह सोलंकी, भास्कर घोष, अभिषेक द्विवेदी, भागीरथ मेहर आदि की सराहनीय भूमिका रही।



