आपका शहर

देवास जिले में अब तक 573.94 मिमी बारिश, पिछले साल से पिछड़ रहा आंकड़ा

Share

देवास। जिले में मानसूनी बारिश का क्रम चल रहा है। शुक्रवार को भी रिमझिम बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मौसम सुहाना हो गया।

बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 11.33 मिमी वर्षा दर्ज हुई। एक जून से अब तक कुल 573.94 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में वर्षामापी केंद्र देवास में 11 मिमी, टोंकखुर्द में 4 मिमी, सोनकच्छ में 1 मिमी, हाटपिपल्या में 6 मिमी, बागली में 12 मिमी, उदयनगर में 30 मिमी, कन्नौद में 6 मिमी, सतवास में 22 मिमी व खातेगांव में 10 मिमी वर्षा हुई। गत वर्ष इस अवधि तक 679.56 मिमी बारिश हुई थी।

Related Articles

Back to top button