विद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव: नृत्य, मटकी फोड़ और रंगारंग प्रस्तुतियों से गूंजा परिसर

क्षिप्रा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं का श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर एक संयुक्त कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी भगवान श्री कृष्ण, राधा, गोप और गोपिकाओं की वेशभूषा धारण कर आए। विद्यालय के ईपीईएस शाला की प्रधानाध्यापिका राजश्री चिंचोलीकर तथा नवीन भवन स्कूल प्रभारी नीलिमा शाह तथा रेखा सिंह के द्वारा पूजन अर्चन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव गीत पर सामूहिक नृत्य भी किया। कक्षा छठी की बालिका प्रिया के द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो रे गीत पर नृत्य किया गया। कक्षा सातवीं की बालिका योग्यता के द्वारा बड़ा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठी की बालिका अवनी और वंशिका के द्वारा छोटी छोटी गैया गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कक्षा दसवीं की छात्रा कुसुम रावत और खुशी जोशी ने पैरोडी सॉन्ग पर नृत्य किया। कक्षा छठी की नन्ही बालिका वर्षा ने मैय्या यशोदा गीत पर अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी।

कक्षा आठवीं की छात्रा सोनाक्षी, संध्या, वैदिका और साक्षी ने राधा बरसाना वाली गीत पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा छठी की छात्राएं रानी, राखी, मेघा और कुसुम ने मधुबन में जो कन्हैया किसी को कैसे मिले गीत पर अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। कक्षा नौवीं की छात्राएं गोरी त्रिपाठी और प्रीति परमार के द्वारा पूर्ण अभिनय के साथ में बरसाने की छोरी गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें जिगर कक्षा 4थी, अतुल मालवीय कक्षा दसवीं, जागृति कक्षा ग्यारहवीं, गौरी कक्षा 9वी, गौरव कक्षा ग्यारहवीं तथा अंबर कक्षा दसवीं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मटकी को फोड़कर सफलता प्राप्त की। आज के कार्यक्रम में सम्मिलित इन विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त विद्यालय परिवार के सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर क्रीड़ा खेल शिक्षक प्रभारी साबिर शेख, आदिल पाठन, रितेश कौशल, अर्जुनसिंह बैस, जितेन्द्र मालवीय, बाबूलाल पटेल, रजनीश मल्तारे, राजकुमार पटेल, कमल दीप बैरागी, उमा दुबे, रेणुका राठौर, लक्ष्मी मेडम, वर्षा मेडम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत एवं योग शिक्षक कृष्णकांत शर्मा द्वारा किया गया। ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना के द्वारा आभार माना गया।



