इंदौर
बिजली कंपनी के एमडी अनूप कुमार सिंह सम्मानित होंगे

इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग द्वारा राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह 20 अगस्त को प्रातः 11 बजे से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्पूर्णता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों के कलेक्टर्स को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में खंडवा के तत्कालीन कलेक्टर व वर्तमान में मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।
श्री सिंह ने खंडवा जिले के छैगांव क्षेत्र में जुलाई 24 से सितंबर 24 की अवधि में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इस अभियान का श्रेष्ठतम संचालन किया था।



