देवास

देवास ग्रामीण के कार्यपालन यंत्री अनस सिद्धिकी उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत

Share

 

स्वतंत्रता दिवस पर बिजली कंपनी के कार्मिकों का हुआ सम्मान समारोह

देवास। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिजली कंपनी द्वारा आयोजित स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 से अधिक कार्मिकों को सम्मानित किया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने विभागीय कार्यों, उपभोक्ता सेवाओं और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में श्रेष्ठ योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर देवास ग्रामीण के कार्यपालन यंत्री अनस सिद्धिकी को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। उनके निरंतर प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत सेवाएं उपलब्ध कराने, नेटवर्क सुधार कार्यों तथा उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निराकरण में विशेष उपलब्धियां दर्ज की गईं।

कार्यक्रम में मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, एसएल करवाड़िया, गजरा मेहता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने सम्मानित कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरी टीम के परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।

एमडी अनूप कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिजली कंपनी की सफलता का आधार उसके समर्पित कर्मचारी हैं। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना ही कंपनी का मुख्य लक्ष्य है और इस दिशा में कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने सभी कार्मिकों से आह्वान किया कि वे भविष्य में भी इसी तरह निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करते रहें, ताकि बिजली कंपनी उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरी उतर सके।

Related Articles

Back to top button