अपने कर्तव्यों को समझकर आगे बढ़े, तो भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता- सुनील वर्मा

अर्जुन नगर में धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
देवास। अर्जुन नगर में शिवसेना देवास जिला प्रवक्ता संजू भाटी के नेतृत्व में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिवसेना के पदाधिकारी, टिम आजाद सावरकर के सदस्य, बजरंग दल पदाधिकारी, नगरवासी एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्रध्वज के समक्ष सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति का माहौल गूंज उठा। ध्वजारोहण के पश्चात अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए भारत माता की जय के उद्घोष लगाए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवसेना प्रदेश सचिव कृष्णा पारखे, जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रदेश प्रचार मंत्री विनोद पटेल, शहर अध्यक्ष शिवम चतुर्वेदी, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष लखन देवड़ा, जिला महामंत्री लखन टिपानिया, जिला मंत्री विष्णु चौहान, वरिष्ठ नेता विजय जायसवाल, राकेश द्विवेदी, टिम आजाद सावरकर से राहुल जाट, रामराज, अतुल शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। बच्चों के बीच टॉफी, लड्डू और गिफ्ट वितरित कर उनके उत्साह को बढ़ाया गया।
मुख्य अतिथि शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, कि आजादी हमें बलिदानों के बाद मिली है। यह दिन सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि संकल्प का दिन है। हमें अपने राष्ट्र और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी। प्रत्येक नागरिक यदि अपने कर्तव्यों को समझकर आगे बढ़े, तो भारत विश्व में फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है। हमें नई पीढ़ी को देशभक्ति और संस्कृति से जोड़ना होगा। वर्मा ने युवाओं से समाज सेवा और राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त कर देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। आभार संजू भाटी ने माना।



