धर्म-अध्यात्म

रामदेवरा दर्शन के लिए 12 सदस्यों का साइकिल जत्था रवाना

Share

1000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे, 10 दिन में पहुंचेंगे बाबा रामदेव के दरबार

देवास। क्षेत्र के ग्राम पांदाजागीर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु बाबा रामदेव के दरबार के दर्शन के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं। सोमवार सुबह गांव के मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना एवं भजन-कीर्तन के साथ 12 सदस्यीय जत्थे को विधिवत रवाना किया गया।

यह जत्था लगभग 1000 किलोमीटर का कठिन सफर साइकिल से तय करेगा और अनुमानित 10 दिनों में रामदेवरा (राजस्थान) पहुंचेगा। मार्ग में श्रद्धालु कई गांवों और कस्बों से गुजरते हुए बाबा रामदेव के भजन गाते रहेंगे।

यात्रा में शामिल सदस्यों में देवीसिंह चौधरी, सज्जनसिंह चौहान, प्रीतम गुर्जर, रितेश चौहान, ओमप्रकाश चौधरी, ओम बामनिया, अजय बोडाना, मोहन मादावतिया, हर्ष गुर्जर, राहुल बोडाना, पंकज चौधरी और अजय मदावतिया शामिल हैं। सभी ने उत्साह और श्रद्धा के साथ यात्रा प्रारंभ की।

गांववासियों ने यात्रा को रवाना करते समय पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। रास्ते में जत्था धार्मिक स्थलों पर रुककर सेवा कार्य भी करेगा।

गौरतलब है, कि यह यात्रा स्थानीय परंपरा बन चुकी है, जिसमें हर साल श्रद्धालु साइकिल से बाबा रामदेव के दर्शन के लिए निकलते हैं।

Related Articles

Back to top button