धर्म-अध्यात्म
खातेगांव में जन्माष्टमी पर संजो बघेल और मांगीलाल कुलश्रेष्ठ भक्ति-भजन गायन की देंगे प्रस्तुतियां

देवास। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त) के पावन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित स्थल एवं प्रदेश के प्रमुख मंदिरों व स्थानों के ऐतिहासिक-सांस्कृतिक महत्व को उजागर करते हुए मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा ”श्रीकृष्ण पर्व” हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत देवास जिले में एक दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत खातेगांव में श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में 16 अगस्त को शाम 7 बजे से संजो बघेल, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन और मांगीलाल कुलश्रेष्ठ आगर-मालवा द्वारा मालवी भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।



