खेत-खलियान

कृभको एवं नोवोनेसिस के संयुक्त तत्वावधान में वृहद कृषक कार्यशाला आयोजित

Share

500 से अधिक किसानों ने लिया भाग, “राईजोसुपर” जैव उत्पाद पर दी गई विस्तृत जानकारी

देवास। कृभको बीज इकाई एवं कृषक भारती सेवा केंद्र, सिया में शनिवार को कृभको एवं नोवोनेसिस के संयुक्त तत्वावधान में वृहद कृषक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवास, उज्जैन एवं इंदौर जिलों से आए 500 से अधिक किसानों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृभको के निदेशक (विपणन) वीएसआर प्रसाद रहे। विशेष अतिथि के रूप में नोवोनेसिस डेनमार्क की कार्यकारी उपाध्यक्ष टीना सेयर्सगार्ड फानो, कृभको के महाप्रबंधक (विपणन) डॉ. प्रदीप कुमार एवं नोवोनेसिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ, जो डॉ. राजीव कुमार (उप महाप्रबंधक विपणन, कृभको), दुष्यंत कुमार (मुख्य प्रबंधक) एवं राजबाबू कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक, कृभको इंदौर) द्वारा किया गया। इसके पश्चात कृभको की गतिविधियों को दर्शाता एक संक्षिप्त वीडियो प्रस्तुत किया गया।

डॉ. प्रदीप कुमार ने कृभको की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए किसानों को नोवोनेसिस द्वारा विकसित सुपर जैव समाधान “राईजोसुपर” के उपयोग की सलाह दी। वहीं नोवोनेसिस द्वारा जैव समाधानों पर आधारित एक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें उनके महत्व व प्रभाव को समझाया गया।

मध्यप्रदेश शासन से सम्मानित प्रगतिशील किसान धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने भी कार्यशाला में सहभागिता की और खेती के विभिन्न नवाचारों पर अपने अनुभव साझा किए।

नोवोनेसिस की ओर से टीना सेयर्सगार्ड फानो ने जैव समाधान की अवधारणा एवं इसके लाभों की जानकारी दी। चिन्मय देशपांडे ने LCO प्रमोटेड तकनीक से विकसित मायकोराइजा उत्पाद “राईजोसुपर” पर पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक जैव तकनीकों से अवगत कराना एवं जैव उत्पादों के उपयोग के प्रति प्रेरित करना रहा। कार्यशाला में किसानों ने गहरी रुचि दिखाई और विशेषज्ञों से संवाद कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

Related Articles

Back to top button