पश्चिम क्षेत्र कंपनी की बिजली बिल भुगतान सेवा अपडेट

चौबीस घंटे में 55 हजार उपभोक्ताओं ने कैशलेस बिल भरा
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा क्लाउड माइग्रेशन, ऑन लाइन सेवाओं के अपडेशन का महत्वपूर्ण कार्य किया गया। इसके बाद कैशलेस बिजली बिल भरने की प्रक्रिया अत्यंत तेजी से संचालित हो रही है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया, कि सबसे पहले एमपी ऑन लाइन की बिजली बिल भुगतान सेवाएं प्रारंभ हुई, फिर यूपीआई से पेमेंट यानि पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, अमेजन इत्यादि माध्यमों से तेजी से भुगतान जारी है।
श्री सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम से शुक्रवार की शाम तक यानि चौबीस घंटे के अंतराल में करीब 55 हजार बिजली उपभोक्ताओं ने कैशलेस तरीके से बिजली बिल जमा कराए हैं। शुक्रवार को मात्र पांच से सात सेकंड में बिजली बिल कैशलेस तरीके से जमा हुए। श्री सिंह ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अत्यंत जरूरी कार्य के लिए जिन उपभोक्ताओं की पे डेट पिछले तीन-चार दिनों में थी, उन्हें पहले से ही आगे बढ़ा दिया गया था, इस तरह दो दिन दिनों में बिल नहीं जमा करने वालों से किसी भी प्रकार का अधिभार नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल, टेबलेट, कम्प्यूटर से कैशलेस बिल भरने पर प्रति बिल निर्धारित राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान भी की जाती है। श्री सिंह ने बताया कि कंपनी निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बेहतर उपभोक्ता सेवा संचालन के प्रति वजनबद्ध हैं। इसके लिए हजारों कार्मिक समर्पित भावना के साथ जुटे हुए हैं।



