देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्दशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा खातेगांव , नेमावर में सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 3400 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्रवाई में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(1) के तहत 14 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए। जब्त मदिरा और लाहन का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख 53000 रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक पूजा गेहलोत, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव, प्रेम यादव, डी पी सिंह, कैलाश जामोद, मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार, बाल मुकुंद गौड़, आरक्षक शंकरलाल परते, राजेश जोशी, बालकृष्ण जायसवाल, विकास गौतम, अरविंद जिनवाल, सुरेंद्र वर्षी, सनत ओझा, भगत परते, निहाल खत्री, अशीष गुप्ता, निकिता परमार, सैनिक केदार चौधरी, अनिल चौहान, अनिल अकोदिया शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।