बेहरी। सावन माह की शिवरात्रि बुधवार को एक बार फिर गांव सहित आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। भगवान शिव का रुद्राभिषेक, पूजा अर्चना परिवार सहित की। इसके लिए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं को अपने घर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर अभिषेक करने का संदेश ऑनलाइन दिया।
ग्रामीण अंचल सहित सभी जगह पूजा-अर्चना की गई। रुद्राभिषेक को लेकर सभी शिव भक्तों में उत्साह नजर आया। लोग रुद्राभिषेक के लिए लगने वाली आवश्यक सामग्री बाजारों में बुधवार सुबह से शाम तक लेते नजर आए। ऐसे में शिव भक्तों की बाजारों में चहल-पहल बहुत नजर आई। महिला-पुरुष, बच्चे सभी ने उत्साह के साथ पूजा की तैयारी की।
बाजारों में पूजन सामग्री की कमी भी देखने को मिली। बुधवार की शाम 7 से लेकर 8 बजे तक का समय तय किया गया था। इस दौरान ऑनलाइन टीवी और मोबाइल के माध्यम से पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा यह रूद्र अभिषेक विधि समझकर शिव की पूजा अर्चना की गई।