• Mon. Aug 18th, 2025

    देवास में दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने 1500 किमी तक पीछा कर दबोचे आरोपी

    ByNews Desk

    Jul 22, 2025
    Dewas crime news
    Share

     

    • आरोपियों को गोवा, जबलपुर सहित अन्य स्थानों से किया गिरफ्तार

    • 6 लाख रुपए का माल बरामद

    देवास। शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की बड़ी वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। आरोपियों ने हथियारों के दम पर घर में घुसकर लाखों का सामान लूटा और फरार हो गए थे। पुलिस ने घटनास्थल के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और देश के अलग-अलग शहरों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। लूटा गया संपूर्ण माल भी बरामद कर लिया गया है।

    11 जुलाई को फरियादी हर्षराजसिंह चौहान, निवासी शिखरजी धाम देवास ने थाना आकर सूचना दी कि मेरी मम्मी सुबह मोहल्ले की महिलाओं के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने चई गई एवं मेरे पिताजी दो दिन से रिश्तेदारी में छिंदवाड़ा गये हुए थे। मैं घर पर अकेला था। दोपहर के करीब 2 से 3 बजे के बीच तीन अज्ञात युवक घर आए, जिनमें से दो ने पॉलिसी लेने एवं पानी मांगने के बहाने बात की व मौका मिलते ही गन और चाकू दिखाकर घर में घुस गए।

    आरोपियों ने फरियादी को डराकर अलमारी व अन्य सामान की तलाशी ली और सोने के दो कंगन तथा एक रियलमी 3 प्रो एंड्रॉयड मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे एवं निरीक्षण कर उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

    रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में धारा 309(4),331(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे गये मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

    पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना स्थल के आस-पास 500 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी के द्वारा घटना करने पश्चात भागना कैद हुआ।

    उक्त सीसीटीवी फुटेज को देवास पुलिस के द्वारा बनाए गये वाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप में शेयर किया गया। सीसीटीव्ही फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर तंत्र की सूचना पर से नवीन सोनी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रांरभिक पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसने साथियों इमरान शाह, नितेश योगी के साथ मिलकर जीतसिंह चौहान जो कि LIC एजेंट का कार्य करते हैं के घर पर लूट की योजना बनाई।

    घटना में प्रयुक्त हथियार (चाकू एवं एयर गन) की व्यवस्था इमरान शाह के द्वारा की गई, जो कि एक बस ड्राइवर है। आरोपियों ने लूट के पश्चात दो मंगलसूत्र को IIFL Gold Loan में गिरवी रख दिया था, जिस पर से IIFL Gold Loan के बैंक मैनेजर शिवम पिता अनिल खत्री निवासी बड़ाबाजार देवास को गिरफ्तार किया गया।

    आरोपियों द्वारा एक सोने की चेन व कान के टाप्स को सराफा बाजार इन्दौर में बेच दिया था, जिस पर से शम्मी सोनी निवासी विद्या पैलेस बडा बांगरदा इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सम्पूर्ण माल बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

    सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, उनि सर्जन सिंह मीणा, नरेन्द्र अमकरे, मलखान सिंह भाटी, आर अजय जाट, लक्ष्मीकांत शर्मा, अर्पित जायसवाल थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, प्रआर शैलेन्द्र राणा, आर नवीन पटेल थाना कोतवाली देवास, प्रआर सुरेश धाकड़ थाना टोंकखुर्द एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।