देवास। प्रदेश सहित जिले में नशा मुक्ति जनजागरूकता के लिए “नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। देवास जिले में “नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के तहत कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इसी कड़ी में अभियान के तहत ग्राम पिपरी में जन चौपाल आयोजित की गई एवं नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान साइबर फ्रॉड एवं वाहन लिमिट स्पीड में चलाने की समझाईश दी गई। नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।
अभियान के तहत जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के बारे में बताया गया एवं शपथ दिलवाई गई। नशे से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।
जिले के समस्त नागरिकों, युवाओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं सामाजिक संगठनों से अपील है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें, अपने परिवार और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करें, और मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त देवास के निर्माण में सहयोग दें।