क्राइम

पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर किया शातिर बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश

Share

 

3 बकरियां एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

देवास। गत दिवस फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8-9 जुलाई की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति मेरी टापरी के अंदर घुसकर एक बकरी व उसके दो मेमने चोरी करके ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा बकरी चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

थाना प्रभारी मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे एवं निरीक्षण किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीव्ही कैमरे चैक किए गए। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगे CCTV फुटेज की मदद से एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 9 जुलाई को कांच की फैक्ट्री रसूलपुर बायपास से उक्त नकबजनी बकरी चोरी करने वाले आरोपीगण अंकित चौहान उम्र 20 साल निवासी क्षिप्रा जिला इन्दौर, रामप्रसाद मालवीय उम्र 20 साल निवासी ग्राम बगाना लोहाना व वसीम कुरैशी उम्र 36 साल निवासी रगुनाथपुरा देवास को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बकरी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से बकरियां बरामद कर घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की मोटरसायकिल जब्त कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उनि प्रवीण राठौर, आर अजय जाट, संदीप प्रजापत, गोविंद चौहान, सै तेजसिंह मण्डलोई की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button