• चोरी गया माल एवं उसे काटने में प्रयुक्त मशीन जब्त
देवास। कचरा बिनने के बहाने रैकी कर सूनी फैक्ट्री में नकबजनी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 7 जुलाई को थाना औद्योगिक क्षेत्र पर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 1 जुलाई की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने हमारे वेल्सपन कंपनी के प्रोजेक्ट गोडाउन इंडस्ट्रियल एरिया में घुसकर लोहे का सामान चुरा लिया।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा नकबजनी करने वाले अज्ञात आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश प्राप्त हुए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी स्वयं घटनास्थल पहुंचे एवं निरीक्षण कर फिंगर प्रिंट प्रिजर्व कराए।
गठित टीम ने तकनीकी, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगे CCTV फुटेज की मदद से एवं मुखबीर सूचना के आधार पर 8 जुलाई को ग्राम मुंदीखेड़ी जावर जिला सीहोर से सरगम बाई पति चंदरसिंह शाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुंदीखेड़ी, चंदरसिंह पिता जिसवन शाह उम्र 30 साल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। इन्होंने अपने अन्य साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किया सामान भंगार वाले को बेचना बताया।
पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर अपचारी भंगार संचालक को गिरफ्तार कर चोरी गए लोहे के सरिये के टुकड़े वजन करीबन 20 किग्रा, एल्युमीनियम की रॉड वजन करीबन 3 किग्रा, प्लास्टिक के सामान करीब 8 किग्रा, लोहे के छोटे-छोटे टुकड़े वजन करीबन 5 किग्रा कुल 36 किग्रा व लोहे के सामान को काटकर टुकड़े करने व साक्ष्य विलोपित करने में प्रयुक्त एक लोहे कि मशीन कीमत करीबन 20 हजार रुपए का जब्त कर के धारा 317(2), 238 बीएनएस का इजाफा कर आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उनि गोविन्द बडोलिया, प्रआर शैलेन्द्र राणा, आर. अजय जाट, लक्ष्मीकांत शर्मा, मआर मोनिका शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।