उज्जैन

आबकारी विभाग में 16 चार पहिया वाहनों के अनुबंध के लिए ई निविदा आमंत्रित

Share

 

इच्छुक आवेदक मप्र ईटेंडर्स के पोर्टल से कर सकते हैं आवेदन

उज्जैन। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन ने जानकारी दी कि विभाग में वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला उज्जैन के लिए 11 (ग्यारह) चार पहिया वाहन संपूर्ण उज्जैन जिले में आबकारी अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य हेतु एवं कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग उज्जैन के लिए 5 (पांच) चार पहिया वाहन संभाग के सातों जिलों में उपलंभन कार्य के लिए इस प्रकार कुल 16 चार पहिया वाहनों की आवश्यकता है।

इच्छुक आवेदक/वाहन स्वामी/एजेंसी एमपी टेण्डर्स के पोर्टल पर आगामी 18 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे तक ई-निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। वाहन अनुबंध की कार्यवाही गठित समिति द्वारा NIC के पोर्टल

https://mptenders.gov.in  के माध्यम से दिनांक 18 जुलाई को दोपहर 1:30 से संपन्न की जाएगी।ई-टेण्डर की प्रक्रिया हेतु आवेदक का एमपी टेण्डर्स के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना एवं डिजिटल सिग्नेचर होना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी एमपी टेण्डर्स के पोर्टल पर एवं कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला उज्जैन पता- रेल्वे मालगोदाम के सामने इंदौर गेट उज्जैन से कार्यालयीन समय (अवकाश के दिनों को छोड़कर) में प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button