उज्जैन
श्रावण एवं भादौ मास में उज्जैन जिला अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त की

उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा श्रावण एवं भादौ मास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और भगवान श्री महाकालेश्वर की निकलने वाली सवारी के दौरान सुचारू रूप से व्यवस्थाओं के संचालन के लिए समस्त जिला अधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारियों की आगामी 11 जुलाई से 20 अगस्त तक और पूर्व में स्वीकृत समस्त प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं।
शनिवार/रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाश के दिवसों में भी समस्त जिला अधिकारी जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। अत्यंत विशेष परिस्थितियों में ही पूर्वानुमति से ही अवकाश स्वीकृत होंगे।



