– सूचना प्राप्त होने के 1 घण्टे के भीतर ट्रक को मय आरोपी के बरामद किया
– ट्रक का ड्रायवर ही निकला चोर, कुल मश्रुका 30 लाख रुपये का बरामद
देवास। आज दोपहर 3.20 बजे संदीप पिता नारायण महाजन निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग ने सूचना दी थी कि दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रक क्रमांक MP09, HF-0545 अनाज मण्डी से 264 बोरे सोयाबीन भरकर ड्रायवर लेकर आईडिया इंटरनेशनल्स सॉल्वेंट प्लाट (लक्ष्मी एग्रो) में लेकर गया था। उक्त ट्रक प्लांट से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल ट्रक की बरामदगी व आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस, देवास व शहर के समस्त थानों व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियतापूर्वक नाकाबंदी करने हेतु आदेशित किया। कंट्रोल रूम के माध्यम से सीमावर्ती मक्सी व उज्जैन जिले में भी सूचना प्रसारित की गई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस मुकेश इजारदार व टीम ने मक्सी रोड पर कलमा फाटे के पास त्वरित नाकेबंदी कर आरोपी लखन पिता दयाराम मालवीय उम्र 52 साल निवासी डेरियासाहु थाना हाटपपिल्या हाल मुकाम संत रविदास नगर देवास से चोरी गए ट्रक मय सोयाबीन 264 बोरे के कुल मश्रुका लगभग 30 लाख रुपये का जब्त हुआ है। ट्रक में करीब 24 टन सोयाबीन था। फर्म के संचालक शरद अग्रवाल ने बताया हमने 24 टन माल भरा था। दोपहर में ट्रक को प्लांट तक ड्राइवर लेकर गया था, वहां करीब 10 मिनट तक रहा और इसके बाद वहां से चला गया। हमें जैसे ही इसकी जानकारी लगी हमने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और ट्रक को माल व ड्राइवर सहित जब्त कर लिया।
कार्यवाही में उनि राहुल परमार, सउनि राजेश नायला, प्र आर हितेन्द्र चंद्रवंशी, प्र आर रामप्रताप, सैनिक भगवान सिंह, सैनिक ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply