क्राइम

एक्टिवा एवं मोटर साइकिल से शराब का परिवहन करते हुए दो व्यक्ति गिरफ़्तार

Share

 

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Excise department dewas

गत दिवस आबकारी वृत्त देवास ब मुखबिर सूचना के आधार पर एक एक्टिवा क्रमांक एमपी 41 जेडए 9226 पर 100 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 जेडबी 9342 पर 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा का परिवहन करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग रुपए 128500 है।

आज की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष, अरविंद, सैनिक किशोर सिसोदिया, अनिल चौहान सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button