इंदौर

पश्चिम मप्र में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन 32222 स्थानों पर

Share

 

– केंद्र सरकार तीन किलोवॉट के संयंत्र पर दे रही 78 हजार की राहत

इंदौर। मालवा और निमाड़ के बिजली उपभोक्ताओं में सौर ऊर्जा को लेकर व्यापक उत्साह बना हुआ हैं, पिछले 15 माह के दौरान 16 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता अपने यहां रूफ टॉप सोलर नेट मीटर लगा चुके हैं।

पिछले वर्ष से लागू पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अब तक 13 हजार उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 95 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी केंद्र शासन से जमा हो चुकी हैं।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना का मालवा और निमाड़ क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा हैं। इंदौर शहर में सबसे ज्यादा बिजली उपभोक्ता पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ रहे हैं। इसी कारण जहां एक ओर इंदौर नगरीय सीमा में कुल 16900 उपभोक्ताओं के यहां पैनल्स लग चुके हैं, वहीं कंपनी क्षेत्र में कुल 32222 उपभोक्ताओं के यहां पैनल्स लगी हैं।

Raising saindhav

प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लागू होने के बाद लगभग सवा वर्ष में 16 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहां पैनल्स स्थापित हो चुकी हैं। इन्हें पात्रतानुसार केंद्र शासन द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं। अब तक 13 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 95 करोड़ की सब्सिडी जमा हो चुकी हैं।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर पहले किलो वाट पर 30 हजार, दूसरे पर तीस हजार एवं तीसरे किलो वाट पर 18 हजार की सब्सिडी दी जाती हैं। इस तरह तीन किलो वॉट के संयंत्र लगाने पर अधिकतम 78 हजार की सब्सिडी दी जाती है। घरों पर तीन किलोवॉट से ज्यादा के संयंत्र भी लगाए जा सकते हैं, लेकिन अधिकतम सब्सिडी 78 हजार ही देय हैं।

Raising sendhav

प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि योजना में प्रकरणों के अत्यंत कम समय में मंजूर किया जाता हैं, यहीं कारण हैं कि सतत उपभोक्ता इस ओर आकर्षित होकर पैनल्स लगा रहे हैं, वे अपने उपयोग की बिजली स्वयं तैयार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button