देवास

Dewas weather देवास जिले में मानसून सक्रिय, अब तक 146 मिमी से अधिक बारिश

Share

 

देवास। जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी इलाकों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। देवास में बुधवार सुबह हुई अच्छी बारिश से मौसम सुहावना हो गया और वातावरण में ठंडक घुल गई।

बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि एक जून से अब तक कुल 146.56 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में वर्षामापी केंद्र देवास में 1 मिमी व टोंकखुर्द में 5 मिमी वर्षा हुई।

जिले में 1 जून से अब तक 146.56 मिमी बारिश दर्ज की गई। अब तक देवास में 132 मिमी, टोंकखुर्द में 56 मिमी, सोनकच्छ में 97 मिमी, हाटपिपल्या 194 मिमी, बागली में 125 मिमी, उदयनगर में 211 मिमी, कन्नौद में 139 मिमी, सतवास में 193 मिमी, खातेगांव में 172 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इस अवधि तक 138.56 मिमी बारिश हुई थी।

इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार देवास में बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है। वायु की गति 16 किमी प्रति घंटे रहेगी। वातावरण में शतप्रतिशत आद्रता रहेगी।

Related Articles

Back to top button