कृषि नवाचार के संवाहक योगराज सावरकर का देवास में आत्मीय स्वागत

– मुख्यमंत्री से सम्मानित युवा कृषक राजपूत ने निवास पर किया सम्मान, किसानों के हित में समर्पित कार्यशैली की सराहना
देवास। कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कृषि यंत्री योगराज सावरकर का सीधी से सीहोर स्थानांतरण होने पर उनका आत्मीय स्वागत देवास में किया गया।
पूर्व में श्री सावरकर देवास जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उन्होंने जिले के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों, नवीन तकनीकी जानकारी और प्रदर्शन के माध्यम से काफी लाभ पहुंचाया था। उनके कार्यकाल में किसानों को परंपरागत खेती से बाहर निकलकर वैज्ञानिक सोच और तकनीकी खेती की दिशा में प्रेरित किया गया, जिसका असर आज भी जिले के कई गांवों में देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री से सम्मानित युवा कृषक धर्मेंद्र सिंह राजपूत ग्राम छोटी चुरलाई ने श्री सावरकर का उनके देवास स्थित निवास पर आत्मीय स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान राजपूत ने कहा योगराज जी का किसानों के प्रति समर्पण, तकनीक के प्रचार-प्रसार के प्रति सजगता और हर स्तर पर किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास वास्तव में अनुकरणीय है। उन्होंने देवास में रहते हुए न सिर्फ़ किसानों के बीच विश्वास का सेतु बनाया, बल्कि आधुनिक कृषि उपकरणों और विधियों से जुड़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया।
उनका अनुभव और सेवा भाव सीहोर जिले के किसानों के लिए भी निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। हम सबकी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
स्वागत अवसर पर कॉलोनी के अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने श्री सावरकर के सरल स्वभाव और कार्यशैली की सराहना की। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नई जगह पर भी बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं।



