प्रशासनिक

बारिश और कीचड़ में पैदल चलकर जनजातीय परिवारों से मिलने पहुंचे मंत्री विजयशाह

Share

 

मुख्यमंत्री ने मुझे आप सभी का हाल जानने और मदद के लिए भेजा है- मंत्री शाह

देवास। प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह देवास जिले में खिवनी अभ्यारण में अतिक्रमण मुक्त कराए क्षेत्र से प्रभावित आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचे।

उन्होंने पीड़ितों के बीच बैठकर उनके हालचाल पूछे, दुख-दर्द बांटा और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुझे आप सभी का हाल जानने और मदद के लिए यहां भेजा है।

सरकार आपके साथ खड़ी है। शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा। वर्तमान में आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि आप पुनः अपने आशियाने बसा सकें।

Vijay shah

मंत्री श्री शाह ने प्रभावितों से चर्चा की। इस मौके पर उनका संवाद भावनात्मक रहा, जिसमें सच्चे अपनत्व और विश्वास की झलक दिखी।

गाड़ी छोड़ पैदल ही गांव की ओर निकले- खिवनी तक जाने के लिए रास्ता कीचड़ भरा था। ऐसे में अपनी गाड़ियां छोड़कर अफसरों के साथ मंत्री श्री शाह पैदल ही गांव की ओर निकले। इसके बाद मंत्री श्री शाह और विधायक आशीष शर्मा एवं अधिकारीगण पैदल चलते हुए प्रभावित आदिवासियों के घर पहुंचे। बाद में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर वापस लौटे।

Vijay shah

आदिवासी परिवार को 6 माह का अतिरिक्त राशन, 20 हजार रुपए की सहायता राशि और टीन शेड के लिए सामान भी दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार देवास जिले में खिवनी में अतिक्रमण मुक्त कराए गए क्षेत्र से प्रभावित आदिवासी परिवार को हर संभव सहायता करने तथा मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सभी प्रभावित परिवार को 6 माह का अतिरिक्त खाद्य राहत सामग्री एवं सभी परिवार को 20 हजार रुपए की सहायता राशि भी प्रदाय की गई है और पका हुआ भोजन भी उपलब्ध किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button