समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएं माहेश्वरी बंधु: विधायक माधव मारू

नीमच। माहेश्वरी समाज के बंधुओं को जहां भी वे निवासरत हों, वहां समाज सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
यह संदेश मनासा विधायक माधव मारू ने रविवार को यहां आयोजित पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की तृतीय कार्यकारी मंडल बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दिया।
विधायक मारू ने अपने संबोधन में कहा कि माहेश्वरी समाज शिक्षा, व्यापार, सेवा और संस्कार के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी रहा है। ऐसे में हर सदस्य को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जनसेवा के लिए निरंतर सक्रिय रहना चाहिए।

बैठक में रखे गए कई अहम प्रस्ताव-
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल डागा ने की। मंच पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र ईनाणी, राम तोतला, रूपेश भूतड़ा, उषा सोडाणी, अभिषेक बजाज, तपन महेश्वरी, अजय झंवर सहित कई गणमान्यजन मंचासीन थे।
बैठक के दौरान प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा-
– 6 व 7 सितंबर को इंदौर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन।
– समाज की जरूरतमंद महिलाओं के लिए धार्मिक यात्रा की योजना।
– दिसंबर से जनवरी के मध्य रोजगार मेला आयोजित करने पर सहमति।
बैठक में देवास जिले से जिला अध्यक्ष कैलाश डागा, प्रकाश मंत्री, नरेंद्र छापरवाल (अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यकारी मंडल सदस्य), दिनेश भूतड़ा, राजेश होलानी, मनोज तापड़िया, दिनेश एम भूतड़ा, राम सिंगी आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
16 जिलों से जुटे 150 से अधिक प्रतिनिधि- इस महत्वपूर्ण कार्यकारी मंडल बैठक में पश्चिमी मध्यप्रदेश के 16 जिलों से लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण, युवाओं के मार्गदर्शन, महिला सशक्तिकरण और सेवा योजनाओं पर गहन विमर्श किया।
समाजहित में लिया जाएगा हर कदम: आयोजक मंडल
आयोजकों ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णयों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। हर जिले में समाज के युवाओं और महिलाओं को जोड़कर समाजहित के कार्यों में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।



