क्राइम

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Share

स्कूटी से लाई जा रही 54 लीटर मदिरा जब्त

देवास। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने शुक्रवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूटी से भारी मात्रा में लाई जा रही देशी और विदेशी शराब जब्त की।

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। जब्त शराब और वाहन की कीमत लगभग 96 हजार रुपए आंकी गई है।

कलेक्टर देवास ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी दल के द्वारा 27 जून को वृत्त देवास अ में शाम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि विजयागंज मंडी रोड पर विजयागंज मंडी से देवास की ओर एक व्यक्ति स्कूटी से भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब का परिवहन करके ला रहा है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर वाहन के आने का इंतजार किया। कुछ देर बाद विजयागंज मंडी की ओर से एक स्कूटी आते दिखी, संदेह के आधार पर रोक कर स्कूटी क्रमांक MP 41ZG 2601 की विधिवत तलाशी लेने पर दो झोलों में भरी हुई 72 पॉवर कैन बीयर एवं दो थैलियों में भरी हुई 100 पाव देशी प्लेन शराब कुल 54 बल्क लीटर देशी व विदेशी शराब (बीयर) विधिवत जब्त की गई। जब्तशुदा मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा व वाहन को कब्जे में लिया गया।

आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्तशुदा वाहन व मदिरा का बाजार मूल्य 96140 रुपए है।

उक्त प्रकरण में आरोपी अमन ने पूछताछ करने पर बताया कि यह मदिरा पियूष डिडवानी निवासी बिहारीगंज देवास को डिलेवरी देने जा रहा था। यह मदिरा पियूष ने ही मंगवाई थी। आरोपी के बयान के आधार पर उक्त प्रकरण में पियूष डिडवानी को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आज 28 जून को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

आज की कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव, मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, दीपक टटवाड़े , निहाल खत्री, सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button