राजनीति

इंदौर-देवास हाईवे पर निर्माण कार्य बना जनता की परेशानी का कारण, तीन-तीन घंटे फंस रही गाड़ियां

Share

– शिवसेना युवासेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार ने संभाग आयुक्त को पत्र लिखकर जताई चिंता

देवास। इंदौर से देवास के बीच नेशनल हाईवे पर इन दिनों सड़क और ओवरब्रिज निर्माण कार्य जारी है, लेकिन निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही अब जनता की मुसीबत बन गई है। प्रतिदिन हजारों वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं। स्थिति यह हो गई है कि एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहन भी इस जाम से नहीं निकल पा रहे, जिससे कई बार गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं।

सामान्यत: 45 मिनट में तय होने वाला इंदौर-देवास का सफर अब तीन-तीन घंटे में भी पूरा नहीं हो पा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, छात्र-छात्राओं और व्यापारी वर्ग को उठानी पड़ रही है।

शिवसेना युवासेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए इंदौर संभाग आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जाम की समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है।

अनुराग सोनार ने पत्र में लिखा है कि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार की लापरवाही से रोजाना जाम की स्थिति बनती है। न तो वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं और न ही यातायात के सुगम संचालन के लिए कोई व्यवस्था की गई है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो गई है।

उन्होंने बताया कि मुझे शिवसेना देवास जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने जानकारी दी कि देवास से प्रतिदिन हजारों विद्यार्थी पढ़ाई के लिए इंदौर आते हैं और हजारों कर्मचारी डेली अप-डाउन करते हैं। वे समय पर अपने संस्थान या कार्यस्थल नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Shivsena

 

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जनता को सुविधाएं नहीं मिल रही फिर भी उन्हें टोल टैक्स देना पड़ रहा है। जाम में फंसने के बाद जब वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं, तो उनसे सामान्य दरों पर टोल वसूला जाता है। यह जनता के साथ अन्याय है। जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होता तब तक टोल वसूली पर भी रोक लगाई जानी चाहिए।

जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए अनुराग सोनार ने मांग की है कि स्मार्ट वर्किंग इंजीनियरों की टीम मौके पर भेजी जाए, जो त्वरित और कुशल प्रबंधन कर समस्या का समाधान करे। साथ ही जब तक सड़क निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक वैकल्पिक रास्तों की बेहतर योजना बनाकर ट्रैफिक की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सड़क निर्माण कार्यों के दौरान आमजन को हो रही परेशानियों को लेकर प्रशासन की गंभीरता और ठोस कदमों की अब आवश्यकता है। जनता को उम्मीद है कि संभागीय आयुक्त इस मामले में शीघ्र निर्णय लेकर राहत प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button