देवास। नर्मदे युवा सेना के तत्वधान में वर्ल्ड फिटनेस जिम पर जिला स्तरीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने सभी विजयी खिलाड़ियों को सम्मान पत्र, ट्रॉफी एवं मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर देवास स्ट्रांग मैन का खिताब सकलेन खान एवं निश्चल कावले को उपविजेता का खिताब प्राप्त हुआ। मिस देवास स्ट्रांग वुमेन का प्रथम खिताब भावना गढ़वाल को मिला, जिसमें टीना राठौर उपविजेता रहीं। वही मास्टर वर्ग में राजू पहलवान और दिव्यांग वर्ग में दिनेश वर्मा चैंपियन रहे।
7 साल के अली खान ने लगाया 35 किलोग्राम की बैंच प्रेस-
प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 7 साल के अली खान रहे, जिन्होंने 35 किलोग्राम की बैंच प्रेस लगाकर कर लोगों का स्नेह हासिल किया। प्रतियोगिता में जज मनीष राजपूत इंदौर, आकाश सर इंदौर और सोहेब शेख रहे। कार्यक्रम के संयोजक रेहान शेख (प्रोटीन प्लेनेट), हाजी अकबर शेख (अज्जू), गौरव कदम, हाजी शाहिद शेख (गोलू), हाजी रेहान शेख, जावेद शेख, श्रवण जयसवाल, हाजी राउफ कोहिनूर, पत्रकार सौरभ सचान, शाकिर अली दीप, सहजाद कोसर, शाकिर शेख, जैद शेख, मोनीश वर्मा, प्रवीण आचार्य, वसीम शेख, सलीम सर, हारिस गजधर, चंद्रपालसिंह सोलंकी, इमरान कसेरा, रवि गिरजापुरकर, अजीम शेख विक्की मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत जिम संचालक खालिक शेख (चाचा), विजय सोलंकी, साहिल शेख ने किया। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागौर ने किया व आभार मलिक शेख ने माना।
Leave a Reply