देवास

भाजपा ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को किया याद

Share

चिड़ावद (नन्नू पटेल)। भाजपा नगर मंडल ने महापरिनिर्वाण दिवस पर टोंकखुर्द में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंडल महामंत्री राकेश सिंघल ने कहा कि एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलकर हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है। आज बाबा साहेब के विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो भी सपने देखे हैं उन्हें पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम गालोदिया ने कहा, ‘संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की पुण्यतिथि पर नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया, जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज हम संविधान पढ़ने, समझने और आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर निर्भयसिंह कराड़ा, अरुण बैरागी, भंवरसिंह झाला, लखन गालोदिया, रवि चौधरी, विक्रम बामनिया, कमल बामनिया, बबलू गालोंदिया, दिनेश बामनिया, शुभम बामनिया, लोकेश सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button