• Wed. Jul 9th, 2025

    बिजली कंपनी के योद्धा: नाव से पहुंचे तालाब के बीच, निभाया फर्ज

    ByNews Desk

    Jun 17, 2025
    नाव से मेंटेनेंस
    Share

    इंदौर। जहां आमतौर पर लोग नदी-तालाब के गहरे पानी से बचते हैं, वहां बिजली कंपनी के कर्मवीरों ने नाव में सवार होकर अपनी ड्यूटी निभाई।

    बारिश से लबालब भरे तालाब के बीच पोलों तक पहुंचने के लिए जान की परवाह किए बिना जोखिम उठाया, और कंधों पर जिम्मेदारी का भार लेकर 33 केवी लाइन को दुरुस्त किया। यह सिर्फ मेंटेनेंस नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा, साहस और सेवा भावना का वो उदाहरण है जो व्यवस्था से कहीं आगे इंसानियत और समर्पण की मिसाल बन गया।

    मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खरगोन जिले में 33 केवी लाइन के मेंटेनेंस के लिए मंगलवार को नाव की मदद लेना पड़ी।

    खरगोन जिले में 132 केवी तोरणी अति उच्चदाब ग्रिड से 33 केवी फीडर के माध्यम से अजन गांव, दौड़वा में बिजली वितरण होता है। तोरणी धनगांव 33 केवी फीडर पर इंसुलेटर से कंडक्टर झुलने की अवस्था में आने से बिजली कंपनी कर्मचारियों ने विधिवत परमिट लेकर इसी सुधारने के लिए मंगलवार को योजना बनाई।

    अंजनगांव वितरण केंद्र प्रभारी इंजीनियर अंकित पटेल की अगुवाई में छह कर्मचारियों ने मेंटेनेंस गतिविधियां प्रारंभ की। नावली तालाब के किनारे जहां पोल थे, वहां बारिश का पानी जमा होने पर नाव की मदद से कंडक्टर तार ठीक किए गए, उन्हें पोल पर ठीक से कसा गया एवं 33 केवी लाइन के मेटेनेंस के अन्य जरूरी कार्य किए गए।

    प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर, मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने खरगोन जिले के बिजली कर्मचारियों के इस कार्य की प्रशंसा की है।