धर्म-अध्यात्म

वृक्ष मानव जीवन के रक्षक हैं, अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी रक्षा करें- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी

Share

 

– 75 दिवसीय पौधारोपण अभियान का ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने किया शुभारंभ

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कालानी बाग सेंटर से शुरू हुआ 75 दिवसीय पौधारोपण अभियान। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने किया शुभारंभ, कहा ‘वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है, हर नागरिक लगाए एक पौधा।

देवास। 50वें विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग सेंटर द्वारा ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के मार्गदर्शन में 25 अगस्त तक विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान शहर सहित जिले भर में हजारों पौधों का रोपण किया जाएगा।

इस 75 दिवसीय पौधारोपण अभियान का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने कालानी बाग सेंटर पर भाई-बहनों एवं नागरिकों को पौधे वितरित कर एवं पौधारोपण कर किया। प्रेमलता दीदी ने इस दौरान कहा, कि आज के इस दौर में अंधाधुंध वृक्षों की कटाई से पर्यावरण खतरे में आ गया है। वृक्षों की कमी से पर्यावरण में प्रदूषण फैल रहा है। जबकि वृक्ष मानव जीवन के रक्षक होते हैं। अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी रक्षा की जाए, लेकिन आज हम पेड़ों की बेरहमी से कटाई कर जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।

उन्होंने कहा, कि आदिकाल से ही हम वृक्षों पर निर्भर रहे हैं, आश्रित रहे हैं और अभी भी हम अपनी आवश्यकताओं के लिए वृक्षों पर ही निर्भर हैं। वृक्षों के कारण ही हम सभी धरती पर जीवन जी रहे हैं। वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड लेकर हमें ऑक्सीजन देते हैं। पौधारोपण हम सबकी जिम्मेदारी हैं। इसलिए पौधारोपण के महत्व से सबको अवगत कराना है। पेड़-पौधों के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। प्रत्येक नागरिक अपने- अपने घरों के सामने एक-एक पौधा अवश्य लगाएं।

इस कार्य में ब्रह्माकुमारी अपुलश्री दीदी, ज्योति दीदी, हेमा वर्मा बहन, कोमल बहन, रमा बहन, लता माता, सफ़ला बहन, सुमित्रा बहन, वर्षा बहन, सृष्टि बहन, शिवानी माता, विवेक भाई, बंसीलाल राठौर भाई, सुनील भाई, बद्री भाई, पूरण भाई आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button