• Tue. Jul 15th, 2025

    आईटीआई देवास में प्लेसमेंट, 7 छात्रों को मिली नौकरी

    ByNews Desk

    Jun 3, 2025
    Dewas news
    Share

    देवास। जिला प्रशासन एवं कौशल विकास संचानालय से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास में 3 जून को Onis Solar Solutions pvt ltd कैंपस का आयोजन किया गया।

    Interview

    कैंपस में व्यवसाय सोलर टेक्नीशियन के अध्ययनरत 20 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया एवं 7 प्रशिक्षणार्थियों का 12000 रुपए प्रतिमाह वेतन पर चयन हुआ।

    इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधि, प्राचार्य संतोष रोहित, अपरेंटिस एडवाइसर वॉल्टर रितेश कुजूर एवं प्लेसमेंट अधिकारी अतुल शर्मा उपस्थित थे।