नगर निगम

अमृत-2 योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण

Share

विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी- दुर्गेश अग्रवाल

देवास। नगर निगम देवास द्वारा केंद्र सरकार की अमृत 0.2 योजना के अंतर्गत शहरवासियों की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु किए जा रहे विकास कार्यों की गति निरंतर बनी हुई है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 16 में 3 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उक्त कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार को विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाइपलाइन बिछाने के उपरांत चल रहे मार्ग मरम्मत कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्गों की मरम्मत कार्य समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा, कि अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्य जनता के जीवनस्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि इन कार्यों में न केवल गति बनी रहे, बल्कि गुणवत्ता में भी कोई समझौता न हो। देवास के प्रत्येक नागरिक को साफ़ पानी, बेहतर सड़के और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। वार्ड 16 में पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने के बाद अब सड़क मरम्मत की कार्रवाई चल रही है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा वार्ड-वार्ड जाकर आवश्यक कार्यों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर अमल किया जा रहा है। अमृत-2 योजना का उद्देश्य शहरी ढांचे को मजबूती देना और नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना है।

निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों ने श्री अग्रवाल को पाइपलाइन कार्य की तकनीकी जानकारी दी और बताया कि जलप्रदाय प्रणाली को दुरुस्त करने हेतु यह पाइपलाइन डाली गई है, जिससे क्षेत्र में जल आपूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

इस अवसर पर संबंधित वार्ड के पार्षद, नगर निगम इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यों की प्रगति को लेकर संतोष जताया।

Related Articles

Back to top button