नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर कमर कसी, प्रातः निरीक्षण करेंगे उपायुक्त

देवास। शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु नगर निगम द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार उपायुक्त देवाबाला पिपलोनिया एवं जाकीर जाफरी ने निगम के समस्त 45 वार्डों के दरोगाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम के सभागार में आयोजित की।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाना, नालियों की समय पर सफाई करवाना एवं जलजमाव की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। उपायुक्त श्री जाफरी ने सभी वार्ड दरोगाओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने वार्डों में अधिक समय व्यतीत करें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से नालियों एवं मुख्य मार्गों की नियमित व व्यापक सफाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया, कि नगर निगम द्वारा आवश्यक सफाई संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनका समुचित उपयोग किया जाना चाहिए।
उपायुक्त पिपलोनिया ने जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि शहर के प्रमुख मार्गों एवं क्षेत्रों में जहां भी पानी रुकता है, वहां तत्काल पहुँचकर जल निकासी की व्यवस्था करवाई जाए। इसके साथ ही बड़े नालों की सफाई की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि नालों से निकले मलबे एवं कचरे को तत्काल हटवाया जाए, जिससे दुर्गंध और मच्छरों की समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब सफाई कार्यों की निगरानी और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त श्री जाफरी एवं निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया प्रतिदिन प्रातः वार्डों का निरीक्षण करेंगे। इस निरीक्षण के दौरान न केवल सफाई कार्यों की समीक्षा की जाएगी, बल्कि घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों की कार्यप्रणाली की भी जांच की जाएगी।
उपायुक्त श्री जाफरी ने यह भी कहा कि सभी दरोगा अपने-अपने वार्ड के पार्षदों के साथ नियमित समन्वय स्थापित करें तथा उन्हें सफाई कार्यों की प्रतिदिन जानकारी देते रहें, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में सिटी बस मैनेजर सूर्यप्रकाश तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, भूषण पवार, श्री ओमप्रकाश पथरोड सहित 45 वार्डों के दरोगा उपस्थित रहे।



